कब तक सिखाओगे, ये PM बनेंगे', राहुल गांधी का 'दुर्भाग्य से सांसद हूं‘ कहने पर बना मजाक
दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूं...', कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये वाक्य कहा। राहुल गांधी ने जब ऐसा बोला तो उनके बगल में बैठे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने फौरन माइक ऑफ कर उनको टोका और कहा, ''अगर आप ऐसा बोलेंगे तो लोग आपका मजाक बनाएंगे...।" सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान पर तंज करते हुए मजे लिए हैं....। आइए जानें किसने क्या कहा...?
राहुल गांधी को दोष मत दीजिए, गलती तो जयराम की है...'
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरण रिजिजू ने राहुल गांधी को टोकते हुए जयराम रमेश का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है। किरण रिजिजू ने 17 मार्च की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ''श्री राहुल गांधी को दोष मत दीजिए। गलती जयराम रमेश की है। राहुल गांधी के साथ जयराम को दूसरी कक्षा के छात्र जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, उन्होंने ऐसा क्यों किया?''
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने वीडियो शेयर कहा , ''...आखिर कितना और कब तक सिखाओगे?''
ये हैं कांग्रेस के PM पद के उम्मीदवार...'
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ''क्या जयराम रमेश राहुल गांधी की ऑफिशियल नैनी हैं? चौंकाने वाला है कि एक आदमी, जो अपने दम पर एक भी वाक्य नहीं लिख सकता, वह कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है...। नहीं जयराम आपको बता दूं कि राहुल की मूर्खता पर उनका मजाक नहीं बन रहा है, वो पहले से इसके आदि हैं।''
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?