दक्षिण से उत्तर तक बदला मौसम: तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट
हिमालय में बनी चक्रवाती परिस्थितियों के चलते दक्षिण से उत्तर भारत तक मौसम तेजी से बदल रहा है। बीते 24 घंटों में देश के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही लोगों कों गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी, पंजाब-हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इस दौरान इस दौरान आंधी-तूफान और ओले गिरने की भी आशंका है।
हिमालय में बनी चक्रवाती परिस्थितियों के चलते भारत के कई राज्यों में मौसम ने रुख बदला है। यूपी, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड में कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। भोपाल में कल शाम कुछ क्षेत्रों में ओले गिरे और तेज बारिश हुई। हैदराबाद के विकाराबाद जिले, मारपल्ली गांव, तेलंगाना के जहीराबाद के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने तेलंगाना के लिए तेज हवाएं चलने, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
बेमौसम की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन किसानों के लिए यह मुसिबत बनकर आई है। कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने से फसलोां को काफी नुकसान हुआ है। खेतों से लेकर अनाज मंडी में धान के ढेर लगे हुए है। आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। ऐसे में बची हुई फसल भी खराब होने की कगार पर है।
इन राज्यों में आंधी-तूफान और ओले गिरने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है। साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर और पूर्वोत्तर राजस्थान के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक चक्रवात बना हुआ है। दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में आज से अगले चार दिनों तक तूफान और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?