सावरकर मुद्दे पर कांग्रेस को मनाकर, 'संकटमोचक' बने शरद पवार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सावरकर पर हमले के लिए राहुल गांधी की खुलेआम आलोचना की थी

मार्च 28, 2023 - 21:11
 0  37
सावरकर मुद्दे पर कांग्रेस को मनाकर, 'संकटमोचक' बने शरद पवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की आलोचना करने के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा खूब चढ़ा। यहां तक कि शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस और रांकपा के महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन में भी सावरकर को लेकर तनाव की स्थिती बन गई। हालात बिगड़ता देख राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने एक बार फिर 'संकटमोचक' की भूमिका निभाते हुए एमवीए में फूट पड़ने से बचा लिया है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से सोमवार शाम बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शरद पवार ने यह मुद्दा उठाया और इस पर शिवसेना (UBT) की चिंताओं से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया। पवार ने कहा, महाराष्ट्र में श्रद्धेय माने जाने वाले सावरकर को निशाना बनाने से महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन को कोई फायदा नहीं होगा।

बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे। पवार ने राहुल गांधी को यह भी बताया कि सावरकर कभी आरएसएस के सदस्य नहीं थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विपक्षी दलों की असली लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ है। जिसके बाद कांग्रेस सावरकर को लेकर अपना रुख नरम करने पर सहमत हो गई है।
शरद पवार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा, आरएसएस और सावरकर का संबंध नहीं हैं। उनकी भूमिकाएं अलग थीं। इसलिए सावरकर को ‘माफीवीर’ कहना उचित नहीं है। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि वें शरद पवार की भूमिका का सम्मान करता हूं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं उनकी (सावरकर) आलोचना नहीं करूंगा। कुछ विपक्षी नेताओं ने इसकी पुष्टि की है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow