गुरुग्राम में अमृतपाल के खिलाफ सिखों की रैली:बाइक पर 3 हजार राइडर्स ने 30 किमी सफर किया तय
गुरुग्राम में अमृतपाल के खिलाफ सिखों की रैली:बाइक पर 3 हजार राइडर्स ने 30 किमी सफर किया तय

वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल के खिलाफ सिखों के विरोध की आवाज अब हरियाणा के गुरुग्राम तक पहुंच चुकी है। रविवार को गुरुग्राम शहर से रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बा तक 30 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली गई। इसमें बाइक राइडर्स हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पहुंचे। साथ ही अमृतपाल को देश का गद्दार बताते हुए फांसी की सजा देने की मांग की।
मानेसर से धारूहेड़ा पहुंची रैली
पिछले दिनों पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू किया था। अमृतपाल पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। उसके खिलाफ NSA के तहत पंजाब में केस भी दर्ज हो चुका है।
अमृतपाल के काफी साथी गिरफ्तार भी हो चुके हैं, लेकिन अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में अमृतपाल के खिलाफ अब सिखों में ही गुस्सा बढ़ने लगा है। रविवार की शाम गुरुग्राम के मानेसर से धारूहेड़ा तक अमृतपाल के खिलाफ बाइक रैली निकाली गई।
भगत सिंह के भतीजे और सुखदेव के पौत्र भी शामिल हुए
इस रैली में 3 हजार से ज्यादा बाइक राइडर्स शामिल हुए। साथ ही उनका हौसला बढ़ाने के लिए भगत सिंह के भतीजे किरनजीत और सुखदेव के पौत्र अनुज ने भी शिरकत की। बाइक रैली में शामिल लोगों ने कहा कि पंजाब की धरती से निकले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सरीखे महान बलिदानियों ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और दूसरी तरफ अमृतपाल जैसे लोग उसी पंजाब की धरती को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग हमेशा देश के साथ अग्रणी पंक्ति में खड़े रहे हैं। पंजाब के लोगों ऐसी ताकतों को पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सिखों की युवा पीढ़ी को बरगलाने वाले अमृतपाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






