'कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं'- एलजी विनय कुमार सक्सेना

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि 'कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं।'

अप्रैल 9, 2023 - 16:36
 0  26
'कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं'- एलजी विनय कुमार सक्सेना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच किसी ना किसी मामले को लेकर अक्सर ही खींचतान देखने को मिलती है। अब पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में दिल्ली के एलजी ने केजरीवाल पर बड़ा अटैक किया है। उन्होंने कहा है कि 'कभी भी किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए, क्योंकि डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वही है, जो आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है। ये बात प्रूव हो गई कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं।'

उपराज्यपाल वीके सक्सेना रविवार को मीडिया से बात कर रहे थे। उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठा रही है। इस सवाल पर एलजी ने कहा कि उन्हें भी इस तरह की खबरें मिली हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिए कहा कि ‘माननीय’ जी ने विधानसभा सभा में ऐसी ही कुछ बातें कहीं हैं, लेकिन किसी को भी अपनी डिग्री पर कभी गुमान नहीं करना चाहिए।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow