यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरण में होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आज शाम सात बजे नगर निकाय चुनाव की तारीखों को ऐलान कर दिया है. यूपी निर्वाचन आयोग द्वारा शाम सात बजे प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई गयी थी. जिसमें निर्वाचन आयोग ने दो चरण नगर निकाय चुनाव का ऐलान किया है. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया. दो चरणों में नगर निकाय चुनाव कराने से सुरक्षाकर्मियों के लिए ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी.
यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीख तय हो गयी है. यूपी में 2 चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे. 4 मई और 11 मई को मतदान होगा. वहीं 13 मई को निकाय चुनाव की मतगणना होगी. प्रथम चरण में 9 मंडलों में मतदान होगा. कुछ ही देर बाद आधिकारीक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?