यूक्रेन ने कहा घटिया हैं पाकिस्तान के रॉकेट

यूक्रेन के एक सैनिक कमांडर ने पाकिस्तान से मिले हथियारों की गुणवत्ता को 'घटिया' क़रार दिया है. इससे पहले किया गया वो दावा फिर से चर्चा में आ गया है कि पाकिस्तान ने रूस के साथ जारी लड़ाई में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है.

अप्रैल 29, 2023 - 10:20
 0  28
यूक्रेन ने कहा घटिया हैं पाकिस्तान के रॉकेट

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलोच ने बीबीसी से यूक्रेन को हथियार न देने का दावा किया है. मुमताज़ ज़हरा बलोच के अनुसार, ''रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई में पाकिस्तान का रुख़ हमेशा तटस्थ रहा है और उसने यूक्रेन को कोई हथियार नहीं दिए हैं.'' उन्होंने कहा है कि यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि अतीत में पाकिस्तान के यूक्रेन के साथ बेहतर रिश्ते रहे हैं.

बीबीसी के रक्षा संवाददाता जोनाथन बेल से बात करते हुए यूक्रेन की सेना की 17वीं टैंक ब्रिगेड के कमांडर वोलोदिमीर ने दावा किया है कि यूक्रेन के हथियार अब ख़त्म हो गए हैं और अब वो दूसरे देशों से मिले हथियारों पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन की सेना को 'चेक गणराज्य, रोमानिया और पाकिस्तान' से हथियार और गोला-बारूद मिल रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलोच ने बीबीसी से हुई बातचीत में यूक्रेन की सेना के दावे को सिरे से ख़ारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यूक्रेन-रूस की लड़ाई में तटस्थ है और उसने यूक्रेन को किसी तरह के हथियार या गोला-बारूद की सप्लाई नहीं की है.

उन्होंने कहा कि अतीत में पाकिस्तान के यूक्रेन के साथ अच्छे रक्षा संबंध रहे हैं, लेकिन वो हथियारों की आपूर्ति नहीं कर रहा है. मालूम हो कि बीबीसी संवाददाता जोनाथन बेल अभी यूक्रेन में हैं और यूक्रेन की सेना की मुहिम पर वे अग्रिम मोर्चे से रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने यूक्रेन की सेना की 17 टैंक ब्रिगेड के कमांडर से बातचीत की.

इन कमांडर ने पाकिस्तान समेत दूसरे देशों से रॉकेट मिलने की बात कही, लेकिन उन्होंने शिकायत भी की कि पाकिस्तान से मिले रॉकेट अच्छी गुणवत्ता के नहीं हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब यूक्रेन ने इस तरह के दावे किए हों. इससे पहले इस साल की जनवरी में यूक्रेन के कई मीडिया संस्थानों ने भी ऐसी ख़बरें प्रकाशित की थीं.

हालांकि, पाकिस्तान और यूक्रेन ने कभी भी हथियारों के किसी लेन-देन की आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं की. इस साल जनवरी में यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बीबीसी को बताया था कि वे पाकिस्तान से हथियार मिलने की किसी ख़बर पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान की पुष्टि करते हुए उन्होंने भी कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है कि पाकिस्तान ने इस युद्ध में यूक्रेन को किसी तरह का कोई हथियार मुहैया कराया होगा.

उन्होंने कहा कि अतीत में पाकिस्तान और यूक्रेन के बीच बख्तरबंद गाडियों, टैंकों और उनके पुर्जों का लेन-देन होता रहा है और उनके संबंध यहीं तक सीमित रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से यूरोप, अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कई देशों को हथियारों का निर्यात करता रहा है, लेकिन उसने यूक्रेन को कभी हथियारों की आपूर्ति नहीं की.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow