'जाति आधारित जनगणना को लेकर डर क्यों रहे हैं पीएम मोदी', राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना। एमपी की रैली में प्रियंका गांधी बोलीं- शिवराज सरकार ने जनता को ठगा। सीपी जोशी ने गहलोत पर साधा निशाना, बोले- सरकार में ऊपर तक हो रहा भ्रष्टाचार।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुट गए।
पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए नए-नए वादे करने भी शुरू कर दिए हैं। नेताओं ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए राहुल गांधी ने जनता से बड़ा वादा किया है। राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में बनी रही तो छत्तीसगढ़ में तेंदू पत्ता संग्राहकों को राजीव गांधी प्रोत्साहन योजना के तहत 4000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि हर भाषण में पीएम पिछड़ा शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो वह जाति जनगणना से क्यों डरते हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?