अशरफ की दोनों बेटियां और अतीक के दो नाबालिग बेटे पहुंचे कब्रिस्‍तान

अप्रैल 16, 2023 - 19:50
 0  21
अशरफ की दोनों बेटियां और अतीक के दो नाबालिग बेटे पहुंचे कब्रिस्‍तान

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज में मीडिया कैमरों के सामने गोलियों से भून दिया। बेखौफ हमलावरों ने पहले अतीक अहमद को गोली मारी और फिर अशरफ अहमद को निशाने पर लिया। दनादन हुई फायरिंग में दोनों भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी बात है कि गोलीबारी पुलिस के सामने हुई। जब अतीक और अशरफ पर गोलियां दागी गईं तो दोनों हथकड़ी में थे। इस घटना ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश को हिला दिया है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है

अशरफ की दोनों बेटियां कब्रिस्‍तान पहुंची हैं। इससे पहले अतीक के दो नाबालिग बेटे अहजम और एबान पहुंच चुके हैं। शायद अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता भी सरेंडर कर सकती हैं और अपने पति को आखिरी विदाई दे पाएंगी।

माना जा रहा है कि अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता भी कसारी मसारी कब्रिस्‍तान पहुंच सकती हैं। अतीक के नाबालिग बेटे अहजम और ऐबान अभी अभी पहुंचे हैं। दोनों सुधार गृह में बंद थे उमेश पाल मर्डर के बाद।

एक एंबुलेंस में अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे अहजम और ऐबान को कब्रिस्‍तान में लाया गया है। ये दोनों अपने पिता अतीक के जनाजे को कंधा देंगे।

अशरफ का शव भी कसारी मसारी कब्र‍िस्‍तान पहुंच चुका है। इससे करीब आधा घंटा पहले अतीक का शव पहुंच चुका था। उसे इस्‍लामिक रीति रिवाज के मुताबिक नहलाया जा चुका है। अब अशरफ के शव को भी इसी तरह दफनाने के लिए तैयार किया जाएगा।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow