9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI दफ्तर से बाहर निकले केजरीवाल

दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने धरना-प्रदर्शन किया।

अप्रैल 16, 2023 - 21:41
 0  27
9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI दफ्तर से बाहर निकले केजरीवाल

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म था।। उधर आगे की रणनीति के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों ने इमरजेंसी बैठक भी की थी।

वहीं दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर रहे AAP के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए नेताओं में संजय सिंह, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत, आदिल अहमद खान, पंकज गुप्ता और पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल थे, उन्हें दिल्ली के नजफगढ़ पुलिस स्टेशन लाया गया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में सीबीआई की ओर से तलब किए जाने के खिलाफ पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पार्टी के अगले कदम के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने पदाधिकारियों की एक आपात बैठक की। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की महापौर शैली ओबेरॉय, उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और जैस्मीन शाह शामिल थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow