चुनाव प्रचार के बीच खड़गे के विवादित बोल, पीएम मोदी को बताया 'जहरीला सांप', बाद में दी सफाई
चुनाव प्रचार के बीच खड़गे के विवादित बोल, पीएम मोदी को बताया 'जहरीला सांप', बाद में दी सफाई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस का प्रचार आक्रामक हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस के सारे बड़े नेता कर्नाटक में ही डेरा जमाए हुए हैं। हर दिन वो रैलियां जनसभाएं और रोड शो के जरिए वोटरों के बीच जाकर अपनी पार्टियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर कटाक्ष और जमकर तीखा प्रहार कर रहे हैं। गुरुवार को कालबुरगी में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे मल्लिकार्जुन ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पर बड़ी टिप्पणी की है। हालांकि इसके चंद मिनट बाद ही प्रेस कान्फ्रेंस करके उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी है।
कालबुरगी में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा नरेंद्र मोदी 'जहरीले सांप' की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर जाएंगे।
#KarnatakaAssemblyElections2023 | PM Modi is like a 'poisonous snake', you might think it’s poison or not. If you lick it, you’re dead...: Congress chief Mallikarjun Kharge in Kalaburagi pic.twitter.com/Bqi7zVFnO9 — ANI (@ANI) April 27, 2023
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर अपनी पिछली टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देत हुए कहा कि यह पीएम मोदी के लिए नहीं था, मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा 'सांप की तरह' है। मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा, मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।
It wasn't meant for PM Modi, what I meant was BJP's ideology is 'like a snake'. I never said this personally for PM Modi, what I said was their ideology is like a snake and if you try to touch it, your death is certain: Congress chief Mallikarjun Kharge clarifies over his earlier… https://t.co/qBO2S0TSz5 pic.twitter.com/d32oN97zCe — ANI (@ANI) April 27, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






