मटन कबाब का स्वाद पसंद नहीं आया तो कारीगर के सिर में मार दी गोली
बरेली के सिंधी कबाब सेंटर पर काम करने वाले कारीगर नसीर की दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्वाद पसंद न आने पर उन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्होंने नसीर के सिर में तमंचे से फायर कर दिया।
यूपी के बरेली जिले में मटन कबाब का स्वाद पसंद नहीं आया तो कुछ मनबढ़ युवकों ने कबाब कारीगर की हत्या कर दी। बुधवार देर रात हुए इस हत्याकांड के दो आरोपियों मयंक रस्तोगी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक इनोवा कार भी बरामद की है। साथ ही जिस तमंचे से कबाब कारीगर की हत्या की थी, वह भी मिल या है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, हत्यारों की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगाई गई थी। इनोवा कार को नंबर के आधार पर देर रात ट्रेस कर लिया गया। पता चला कि गाड़ी उत्तराखंड के नंबर की है।
बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर कॉलोनी निवासी नसीरुद्दीन उर्फ नसीर (50) बरेली में ही अंकुर सब्बरवाल के सिंधी कबाब सेंटर पर कारीगर था। अंकुर ने पुलिस को बताया कि रात में नासिर अपने दो कारीगरों के साथ सेंटर पर काम कर रहा था। इसी दौरान उत्तराखंड नंबर की इनोवा कार से दो युवकों ने आकर कबाब का ऑर्डर दिया। दोनों युवक नशे में लग रहे थे। कबाब देने पर दोनों युवकों ने गाली गलौज की। कबाब बेस्वाद बताया। कारीगर नसीर के कबाब में कमी पूछने और गाली गलौज करने का विरोध करने पर एक युवक ने तमंचा से नसीर के सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ नसीर को अस्पताल ले जा गया जहां जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आसपास के लोगों ने दोनों आरोपियों का पकड़ने की कोशिश की लेकिन, वे गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रात में एसपी सिटी राहुल भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, हत्यारों की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगाई गई थी। इनोवा कार को नंबर के आधार पर देर रात ट्रेस कर लिया गया। पता चला कि गाड़ी उत्तराखंड के नंबर की है। काशीपुर निवासी अनुभव के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन फिलहाल यह गाड़ी बरेली के मयंक रस्तोगी के नाम पर है। वारदात के वक्त मयंक ही दोस्त के साथ कबाब सेंटर पर गया था। उसने ही कारीगर को गोली मारी हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?