दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे पी के गुप्ता, केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मांगी मंजूरी

दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे पी के गुप्ता, केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मांगी मंजूरी

मई 18, 2023 - 17:30
 0  25
दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे पी के गुप्ता, केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मांगी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार को अधिकारियों के फेर बदल करने का पॉवर मिल गया, जिसके बाद से सीएम एक्शन में नजर आ रहे हैं। दिल्ली सरकार जल्द ही मुख्य सचिव को हटाकर नए अधिकारी की नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली के वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म होने वाला है। जिसके लिए दिल्ली की आप सरकार ने नए मुख्य सचिव के लिए 1989 बैच के आईएएस अधिकारी पी के गुप्ता का नाम एलजी वीके सक्सेना के पास भेजा है। सीएम केजरीवाल ने पी के गुप्ता की नियुक्ति की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेज दी है, केंद्र सरकार से सहमति के बाद ही उनके नाम पर मुहर लग सकती है।

बता दें कि पी के गुप्ता इस समय अतिरिक्त मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के पद पर तैनात हैं। साथ ही उनका प्रशासनिक कार्यकाल काफी उम्दा रहा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने भेजे प्रस्ताव में कहा कि पीके गुप्ता के कार्यकाल और उम्दा काम को देखते हुए उन्हें दिल्ली के मुख्य सचिव का पद मिलना चाहिए।


आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow