संन्यास पर बोले Sunil Chhetri - 'इस समय मैं सिर्फ अगले 10 दिन के बारे में सोच रहा हूं'

फुटबाल की दुनिया से सन्यास की अटकलों को विराम देते हुए भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि उन्हे लगता है कि टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत है, इसलिए फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

जून 30, 2023 - 22:40
 0  22
संन्यास पर बोले Sunil Chhetri - 'इस समय मैं सिर्फ अगले 10 दिन के बारे में सोच रहा हूं'

फुटबाल की दुनिया से सन्यास की अटकलों को विराम देते हुए भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि उन्हे लगता है कि टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत है, इसलिए फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

छेत्री ने मौजूदा सैफ चैम्पियनशिप के तीन मैचों में पांच गोल जमाए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने खुद के लिए कुछ मानदंड तय किए हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। मैं टीम के लिए योगदान कर पा रहा हूं या नहीं। मैं गोल कर पा रहा हूं या नहीं, जितनी कड़ी ट्रेनिंग करना चाहता हूं, उतनी कर पाता हूं या नहीं। ये कुछ मानक हैं जो मुझे बतायेंगे कि मैं इस टीम के लिए ठीक हूं या नहीं। जिस दिन मुझे लगा कि ऐसा नहीं है तो मैं खेल को अलविदा कह दूंगा क्योंकि फिर मेरे खेलने के लिए कोई और कारण नहीं होगा।

38 वर्षीय भारतीय कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि मुझे नहीं पता कि देश के लिए मेरा अंतिम मैच कब होगा। मैंने कभी भी लंबे समय के लक्ष्य नहीं बनाये, मैं अगले मैच के बारे में सोचता हूं, अगले 10 दिन के बारे में सोचता हूं।संन्यास तो एक न एक दिन जरूर लेना पड़ेगा मगर फिलहाल मैं उस दिन के बारे में नहीं सोचता।

उन्होंने कहा- मैं यह नहीं बता सकता कि यह (संन्यास) एक साल बाद होगा या फिर 6 महीने बाद। मेरा परिवार भी इसके बारे में अटकलें लगा रहा है और जब भी वे इसका जिक्र करते हैं तो मैं मजाकिया अंदाज में उन्हें अपने आंकड़े बता देता हूं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow