चीनी कंपनी Xiaomi को ईडी का नोटिस, 3 बड़े बैंक भी फंसे, 5,551 करोड़ का है मामला

ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्याओमी टेक्नोलॉजी इंडिया, सीएफओ समीर राव, पूर्व एमडी मनु जैन को नोटिस भेज दिया है। इसके साथ तीन बैंक CITI Bank, HSBC Bank और Deutsche Bank को भी कारण बताओ नोटिस गया है।

जून 9, 2023 - 23:24
 0  27
चीनी कंपनी Xiaomi को ईडी का नोटिस, 3 बड़े बैंक भी फंसे, 5,551 करोड़ का है मामला

ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्याओमी टेक्नोलॉजी इंडिया, सीएफओ समीर राव, पूर्व एमडी मनु जैन को नोटिस भेज दिया है। इसके साथ तीन बैंक CITI Bank, HSBC Bank और Deutsche Bank को भी कारण बताओ नोटिस गया है। फेमा उल्लंघन मामले में ये ईडी द्वारा ये बड़ी कार्रवाई की गई है। अभी तक कंपनी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, बैंकों की तरफ से भी जवाब नहीं आया है।

जानकारी के लिए बता दें कि श्याओमी इंडिया ने साल 2014 में भारत में अपना कारोबार सेट किया था। चीन की बड़ी मोबाइल कंपनी मानी जाने वाली श्याओमी का पिछले कुछ सालों में काफी विस्तार हो चुका है। बड़ी बात ये रही कि भारत में काम करते समय ये अपनी पेरेंट कंपनी को लगातार पैसे भेजती रही। इसी वजह से विदेशी कंपनियों के पास अब तक 5,551.27 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं।

इसी मामले में फेमा की धारा 10(4) और 10(5) के तहत तीन बैंकों को भी ईडी का कारण बताओं नोटिस गया है। जोर देकर कहा गया है कि इन बैंकों ने नियमों का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा को लेकर जो भी नियम रहते हैं, श्याओमी को लेकर ढील दी गई, ठीक तरह से जांच पड़ताल नहीं की गई।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow