कर्नाटक से पीएम मोदी ने जारी की PM KISAN SAMMAN NIDHI की 13वीं किस्त, होली से पहले किसानों को मिला तोहफा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी गई है। पीएम-किसान योजना के तहत 16800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई। योजना के अनुसार पात्र किसान परिवारों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये दिए जाते हैं।

छोटे किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी स्कीम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की 13वीं किस्त जारी की गई।
योजना के अनुसार, पात्र किसान परिवारों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। पिछले साल मई और अक्टूबर में इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त जारी की गई थी।
पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक से 8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त ट्रांसफर की। पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, हमने देश में किसानों के बैंक खाते में 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्थानांतरित किया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






