20 साल पहले घर लायी खतरनाक जीव का अंडा

अमेरिका की एक महिला ने 20 साल पहले टेक्सास के न्यू ब्रॉनफेल्स (New Braunfels, Texas) के एनिमल वर्ल्ड एंड स्नेक फार्म जू से एलिगेटर का अंडा चुरा लिया था

मार्च 7, 2023 - 12:46
 0  18
20 साल पहले घर लायी खतरनाक जीव का अंडा

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की एक महिला ने 20 साल पहले टेक्सास के न्यू ब्रॉनफेल्स (New Braunfels, Texas) के एनिमल वर्ल्ड एंड स्नेक फार्म जू से एलिगेटर का अंडा चुरा लिया था. बीते 4 मार्च को टेक्सास पार्क एंड वाइल्डलाइफ ऑफिशियल्स ने एक बड़े मगरमच्छ (Crocodile pet Texas) को उसी महिला के बगीचे से पकड़ा और अपने साथ लेते गए.

कई लोगों को पालतू जानवर पालना बहुत पसंद होता है. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो पेट्स पालने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. किसी भी हद तक जाने से हमारा मतलब ये है कि ऐसे लोग कई बार तो दूसरों के पालतू जानवरों को चुराकर अपना बना लेते हैं. एक महिला ने भी सालों पहले ऐसा ही किया, हालांकि, उसने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक ज़ू से बेहद खतरनाक जीव का अंडा चुरा (Woman stole egg from zoo) लिया. उसके बाद जब दुनिया को सच का पता चला तो महिला को जुर्माना देना पड़ गया.

उसकी गलती ये थी कि उसने मगरमच्छ को चुरा लिया था और बिना किसी को सूचित किए अपने घर में पाल रही थी. जो लोग मगरमच्छ को पकड़कर ले गए, उन्होंने बताया कि उसकी लंबाई करीब 8 फुट थी और वो महिला के साथ काफी फ्रेंड्ली था. महिला के ऊपर 81 हजार रुपयों का जुर्माना लग गया. अब जीव को एनिमल वर्ल्ड एंड स्नेक फार्म जू में रखा गया है जहां उसकी देखभाल हो रही है.

महिला को मगरमच्छ पालने का बहुत शौक था मगर टेक्सास में एक नियम है कि अगर किसी को ऐसे जीव पालने हैं तो उन्हें पर्मिट की जरूरत पड़ती है. उन्हें कमर्शियल फार्मिंग या रिसर्च के काम की वजह से रखा जा सकता है पर पालतू बनाकर नहीं. महिला ने किसी तरह का पर्मिट नहीं बनवाया और सालों तक उसे पालती रही. अधिकारियों ने कहा कि महिला उसे मगरमच्छ को बेहद अच्छी स्थिति में रख रही थी और अच्छे से उसकी देखभाल भी कर रही थी. मगरमच्छ को किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं थे.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow