CBI जांच मामले में सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई टली, 17 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे

CBI जांच मामले में सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई टली, 17 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे

मार्च 10, 2023 - 18:16
 0  25
CBI जांच मामले में सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई टली, 17 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तिहाड़ जेल की सेल नंबर-1 में बंद हैं। बृहस्पतिवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी, जिसे दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 21 मार्च तक लिए टाल दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेज दिया है।

पूर्व डिप्टी सीएम को सिसोदिया दिल्ली शराब पॉलिसी में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर पहले ही ईडी ने 10 दिन की रिमांड की मांग की है। वहीं शुक्रवार को सीबीआई जांच से जुड़े मामले में हिरासत को लेकर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई। राउज एवेन्यू कोर्ट इस पर सुनवाई अब 21 मार्च को करेगी। इसके अलावा कोर्ट ने ईडी की रिमांड की मांग की विचार करते हुए आदेश जारी किया। जिसके तहत मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा गया है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow