सदस्यता जाने से फर्क नहीं पड़ता, मुझे अपनी तपस्या करनी है- राहुल
सदस्यता जाने से फर्क नहीं पड़ता, मुझे अपनी तपस्या करनी है- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुजरात के सूरत कोर्ट ने गुरुवार को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में उनको दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि तुरंत ही उनको जमानत दे दी गई। जिसके बाद शुक्रवार को वो लोकसभा की कार्यवाही में पहुंचे। इस बीच दोपहर को लोकसभा सचिवालय ने उनको लेकर एक अधिसूचना जारी की। जिसके तहत उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है। जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़के हुए हैं और अलग-अलग राज्यों में बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे। वहीं सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखी।
एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं। राहुल गांधी जी आप ने अपने मुंह पर ताला तब क्यों नहीं लगाया जब आप अपने मुंह से मोदी जाति के लिए अपमानजनक शब्द निकालते थे।
मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?