ट्विटर/ब्लू टिक

मार्च 26, 2023 - 21:51
 0  25
ट्विटर/ब्लू टिक

ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन को लेकर फिर चर्चाएँ चल रही हैं. मेरा अनुभव यह है कि सब्सक्रिप्शन मॉडल के कई फ़ायदे हैं. यह केवल ट्विटर के लिए ही सही नहीं है. ट्विटर ब्लू कंटेंट क्रियेटर के लिए अनेक सुविधाएँ दे रहा है- लंबे ट्वीट लिखना और लंबे वीडियो पोस्ट करना, थ्रेड को रीडर फ़ॉर्म में पढ़ना, एडिट करना, रिस्पांस में प्राथमिकता देना आदि. संभव है कि आगे ट्विटर कंटेंट के लिए भुगतान करे और एप्पल न्यूज़ की तरह पेवॉल के पीछे की ख़बरों और लेखों को पढ़ने दे. एप्पल न्यूज़ दस डॉलर मासिक में तीन सौ से अधिक पत्र-पत्रिकाएँ मुहैया कराता है. यह सेवा भारत में नहीं है, लेकिन सेटिंग में रीजन बदल कर इसका उपभोग किया जा सकता है.

यूट्यूब सब्सक्रिप्शन में विज्ञापनों से मुक्ति के साथ अनेक सेवाएँ मिलती हैं. सिनेमा, संगीत और किताबों से संबंधित ऐसी सेवाएँ तो हैं ही. इसी तरह रेंटल सर्विस भी है.

सब्सक्रिप्शन उपभोक्ता को बहुत से झोल-झाल से छुटकारा देता है और प्रोवाइडर के लिए नियमित वित्त उपलब्ध हो पाता है. इसमें ग्राहक अपने हिसाब और पसंद से चयन करता है तथा अच्छे कंटेंट को सहयोग कर पाता है.

 हमारे यहाँ हिंदी और अंग्रेज़ी अख़बार और साइट भी पेड होते जा रहे हैं. उसके बाद भी विज्ञापन ठेलते हैं, कंटेंट तो जो है, सो है. थोड़े पैसे ख़र्च कर डिस्ट्रैक्शन से बचा जा सकता है. एक मुफ़्त की व्यवस्था है गूगल न्यूज़. एक सरसरी नज़र डालें, काम की ख़बरें, लेख आदि पढ़ लें. मैं स्थानीय और देश की ख़बरों के लिए यही करता हूँ.

 एक बात और. अगर आप छात्र हैं या जानकारियों के लिए उत्सुक युवा हैं, तो आपके लिए ट्विटर सही ठीहा है. कोई ज़रूरी नहीं कि आप सब्सक्रिप्शन लें.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow