सीएम केजरीवाल के पीए को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन, होगी पूछताछ,6 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने बुलाया

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 अगस्त 2022 में रद की गई। और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो से कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहा। ईडी के मनी लांड्रिंग का मामला सीबीआइ की एफआइआर से निकला है।

फ़रवरी 23, 2023 - 19:21
 0  32
सीएम केजरीवाल के पीए को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन, होगी पूछताछ,6 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने बुलाया

दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। अरविंद केजरीवाल के पीए से ईडी आबकारी घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी।



मालूम हो कि इस मामले में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन तक से पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है।

ईडी भी कर रही मामले की जांच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पांच लोगों के अलावा सात कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र जनवरी में दाखिल किया था। ईडी की ओर से दायर दूसरे आरोपपत्र में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। मामले में दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया का नाम है। 



राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में दाखिल पूरक आरोपपत्र में विजय नायर, शरत रेड्डी, बिनय बाबू, अभिषेक बोनपल्ली व अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया है।इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। ईडी अभी तक इस मामले में सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है, लेकिन कहा है कि मामले की जांच अभी भी जारी है। आबकारी नीति में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाए जाने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था।

इस मामले में ईडी ने दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है, जो धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पहला आरोपपत्र पिछले साल नवंबर में दाखिल किया गया था। अब तक गिरफ्तार लोगों सहित कुल 12 को इस आरोपपत्र में नामजद किया गया है। धनशोधन का यह मामला सीबीआई की एक प्राथमिकी पर आधारित है।

26 फरवरी को डिप्टी सीएम सिसोदिया से होगी पूछताछ

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए 20 फरवरी को समन जारी किया था। पर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बजट को अंतिम रूप देने के लिए थोड़ा और समय मांगा था। तब सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुरोध को स्वीकार करते हुए डिप्टी सीएम सिसोदिया को पूछताछ के लिए नई तारीख की। और पूछताछ के लिए 26 फरवरी को बुलाया है। दिल्ली सरकार का बजट इस वक्त अपने अंतिम चरण में है।
सीबीआई चार्जशीट में सिसोदिया का नाम अभी नहीं

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ने कहा था कि, वह उनके सामने जाएंगे और उनके सभी सवालों का जवाब देंगे। सिसोदिया ने कहा था कि, मैंने हमेशा सीबीआई को सहयोग किया है और सहयोग करता रहूंगा। अभी तक सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं डाला गया है। लेकिन उनके करीबियों के खिलाफ जांच चल रही है।
दिल्ली आबकारी नीति रद

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 अगस्त 2022 में रद की गई। और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो से कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहा। ईडी के मनी लांड्रिंग का मामला सीबीआइ की एफआइआर से निकला है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow