महाशिवरात्रि पर विशेष आराधना महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर काशी विश्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना होगी कुछ इस तरह मिल सकेगा Online प्रसाद
महाशिवरात्रि पर विशेष आराधना महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर काशी विश्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना होगी, जहां महाशिवरात्रि के चार पहर में होने वाली विशेष आरती में शिव पार्वती विवाह संपन्न होगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को शिवलिंग स्पर्श करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं को केवल झांकी दर्शन मिलेगा। साथ ही गर्भ गृह में प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती होगी। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा। दोपहर 12 बजे भोग आरती होगी। इसी के साथ महानिशा के चार प्रहर में अलग-अलग मंत्रों से भगवान शिव के 400 रूपों की आराधना की जाएगी। चार पहर की आरती रात 11 बजे शुरू होकर दूसरे दिन यानी 19 फरवरी की सुबह 6 बजे तक चलेगी, और मंदिर के कपाट रात्रि 11 बजे बंद होंगे।
Mahashivratri पर्व को लेकर शिव भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है, जहां भगवान काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भी श्रद्धालुओं के बीच महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला जारी है, जहां हर रोज भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से जुड़ी रस्म आयोजित की जा रही है। महाशिवरात्रि के पर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर काशी विश्वनाथ के कपाट मंगला आरती से लेकर अगले दिन रात 11 बजे तक यानी कुल 44 घंटे तक खुले रहेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?