उदयपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को मारी गोली
राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मार दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गोली चलाने वाले आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान के उदयपुर से आज सबसे बड़ी खबर सामने आई है। उदयपुर में कुछ देर पहले करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष को एक युवक ने गोली मार दी। राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवरसिंह आज उदयपुर में संगठन की बैठक ले रहे थे । इस दौरान बैठक में मौजूद एक शख्स ने भंवर सिंह को गोली मार दी। गोली लगने से भंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोली लगते ही कुछ लोगों ने भंवर सिंह को संभाला और कुछ लोगों ने भंवर सिंह को गोली मारने वाले शख्स को बुरी तरह पीट दिया। तुरंत पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने मौके पर जाकर हालात काबू किए और दोनों गंभीर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि गोली लगने से भवर सिंह का खून बहा और उनकी अस्पताल में जान चली गई है। गोली क्यों मारी गई है इस बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । गोली मारने वाली की पहचान दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है । पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। दिग्विजय सिंह के बयान लेने की कोशिश की जा रही है , लेकिन वह अस्पताल में भर्ती है और बयान देने की हालत में नहीं है । इस घटना के बाद से उदयपुर में हंगामा हो रहा है। दिग्विजय सिंह के साथ है कुछ लोगों से भी मारपीट करने की सूचनाएं मिल रही है । फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के बाद उदयपुर की पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात काबू करने की कोशिश कर रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?