उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दे दी है. इसके तहत आगरा, मेरठ, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद समेत 6 जिलों में नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे.

जून 6, 2023 - 21:23
 0  19
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दे दी है. इसके तहत आगरा, मेरठ, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद समेत 6 जिलों में नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. 

  • यूपी में निजी क्षेत्र के तहत केएम (कृष्ण मोहन) विश्वविद्यालय मथुरा की स्थापना होगी
  • मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी(Major SD Singh University),फतेहगढ़ फर्रुखाबाद को भी मंजूरी मिली
  • अग्रवन हेरीटेज यूनिवर्सिटी आगरा (Agravan Heritage University) उत्तर प्रदेश की स्थापना का प्रस्ताव
  • निजी SDGI ग्लोबल विश्वविद्यालय(SDGI Global University), गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की स्थापना
  • निजी क्षेत्र में 'विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ उत्तर प्रदेश की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी
  • उत्तर प्रदेश में महावीर यूनिवर्सिटी मेरठ उत्तर प्रदेश की स्थापना को मंजूरी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 23 बस स्टेशन को निजी सार्वजनिक भागीदारी के पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. बस अड्डों को डिजाइन बिल्ड फाइनेंस आपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किया जाएगा. पांच बस स्टेशनों के लिए रुचि पत्र और बाकी 18 बस स्टेशनों के लिए दोबारा टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. जिसमे 5 स्टेशन को पीपीपी मॉडल  पर डेवलप किया जाएगा जिसमे कौशांबी, प्रयागराज , आगरा फोर्ट, विभूतिखंड, को विकसित किया जाएगा.

डीएम की अध्यक्षता में होगे कोई भी काम जैसे बिजली लाइन, सीवर लाइन या ऐसा काम जिसमें सड़क खोदने की जरूरत हो तो पहले समिति बैठक करेगी. इस पहल से ऐसा नहीं होगा कि एक सरकारी विभाग ने सड़क बनाई और दूसरे ने कुछ निर्माण कार्य कराने के लिए सड़क खोद दी.

कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर भी मुहर

1. सभी शहरों में होटल और गेस्टहाउस का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. जो भी मेहमान होटल में ठहरेगा उनका आइडेंटिफिकेशन अनिवार्य.
2. यूपी में सड़क के दोनों ओर यूटिलिटी सर्विस के लिए डक्ट के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत
3. उत्तर प्रदेश राज्य के कोषागारों और उपकोषागारों में उपलब्ध बड़े मूल्य के गैर न्यायिक स्टांप की बिक्री और निस्तारण संबंधी कार्ययोजना को स्वीकृति
4.15 साल की आयु पूर्ण कर चुके वहन की नीलामी के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow