साइबर क्राइम को लेकर एक्शन में सरकार, बैंकों सहित सभी ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों की बुलाई बैठक
संसद की एक समिति ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों और साइबर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंकों और गूगल, एप्पल, पेटीएम जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों को अगले सप्ताह बुलाया है.
संसद की एक समिति ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों और साइबर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंकों और गूगल, एप्पल, पेटीएम जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों को अगले सप्ताह बुलाया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त मामलों पर स्थायी समिति ने पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, येस बैंक और भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) को चार जुलाई को बुलाया है ताकि वे साइबर/सफेदपोश अपराध की बढ़ती घटनाओं और साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों पर मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करें.
समिति ने अलग से वन 97 कम्यूनिकेशन (पेटीएम), फ्लिपकार्ट, गूगल और एप्पल जैसी शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी इसी मुद्दे पर बुलाया है. संसद की समिति ने इन कंपनियों एवं बैंकों को ऐसे समय में चर्चा के लिए बुलाया है जब ऑनलाइन धोखाधड़ी, एप के माध्यम से ठगी सहित साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है.
संसदीय समिति की पूर्व की बैठकों में भी साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के विषय पर प्रमुखता से चर्चा की गई थी. पूर्व की बैठकों में चेज इंडिया, फोनपे, सीआरईटी, क्यूनू लैब्स के अलावा नैस्कॉम जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. इस समिति के सदस्यों में पी चिदंबरम, सौगत राय, सुशील कुमार मोदी, अमर पटनायक आदि शामिल हैं.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?